जब कभी भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस के बारे में बात की जाती है तो इस लिस्ट में
दीपिका पादुकोण का नाम जरूर लिया जाता है। और हां, ऐसा सिर्फ उनकी व्यावसायिक सफलता की वजह से नहीं है बल्कि उन्होंने बॉलीवुड को 'ओम शांति ओम', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' और 'कॉकटेल' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।
अपनी परफॉर्मेंस के दम पर ही दीपिका ने आज ये मुकाम हासिल किया है।
लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी कि दीपिका की सफलता को सिर्फ उनकी फिल्मों के
आधार पर ही नहीं आंका जा सकता है। कारण, उनके पोर्टफोलियो में लिखी हुई
उनकी इंडोर्समेंट डील्स।
दीपिका आज ना सिर्फ फिल्मों से कमाती हैं बल्कि विज्ञापन भी उनकी आय
का महत्वपूर्ण साधन हैं। वो कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इसी का
परिणाम है कि दीपिका की सालाना आय 25 करोड़ से भी ऊपर है।
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक दीपिका
पादुकोण को फेमस मैगजीन 'फोर्ब्स' ने सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 22वें नंबर
पर रखा था। सेलिब्रिटीज की इस लिस्ट में दीपिका ने सोनम कपूर और ऐश्वर्या
राय बच्चन तक को पीछे छोड़ दिया था।
जनवरी 2013 में आई रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण की सालाना आय 25.65
करोड़ रही है। अब देखना ये है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' उनके लिए कितना लकी
साबित होती है।
जब ब्रांड इंडोर्समेंट
की बात आती है तो दीपिका की पोर्टफोलियो की रेंज
'टिसॉट वॉचेस' से लेकर
'लक्जर्स' के पायलट पेन तक जाती है। अब नेस्कैफे ब्रू का विज्ञापन तो आपको
भी याद होगा। इसके अलावा पैराशूट का एड भी दीपिका के ही पास है।
अगर ओवरऑल की बात करें तो दीपिका एक एड के लिए 5 करोड़ की डिंमांड
करती हैं। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर साल में 25 करोड़ आते
कहां से हैं।