Monday, August 5, 2013

Mutant Kangna Ranaut glams up Krrish 3 trailer launch in cleavage revealing dress

The trailer of one of the most talked about films of 2013, 'Krrish 3' has been launched today amid fanfare. The film features Hrithik Roshan as the Superhero Krrish or Rohit Mehra who has got superpowers that he needs to hide from the world.  He is supported by Kangana Ranaut as Kaya and Arif Zakaria as a Nuclear Scientist.    
 
 
This movie will see Vivek Oberoi playing the role of a villain and Kangana Ranaut playing a mutant. While Hrithik will be seen playing triple roles including Rohit (Krrish's father), Krishna (alter ego of Krrish) and Krrish (the superhero) in the movie, Priyanka too will see in two different avatars.

Not just Marilyn Monroe, even Cameron Diaz chose soft porn for stardom

Marilyn Monroe known as one of the Sexiest Women of All Time closed her eyes at a meager age of just 36. The most popular celebrity was found dead at her home and hinted towards suicide by consuming poison. 
 
Less do the people know that Marilyn Monroe started her iconic journey through soft porn. Marilyn grew up in foster homes and chose the passage of soft porn to climb the staircase of stardom. However, she was not alone in picking up the shortcut of success like porn. 
 
The king of action in Hollywood, Sylvester Stallone also began his remarkable journey from poverty and porn. Not only Monroe and Sylvester, several great actors and artists like Jackie Chan, Arnold Schwarzenegger, Sylvester Stallone, Cameron Diaz kick-started their career from soft porn films. 
 
Achieving stardom is a tough job. Some achieve it in a night’s flash and some thrive for years and are still left demoralized. Meet the most popular Hollywood stars who featured in soft porn films to make their presence felt. 
 

Sylvester Stallone made his debut with soft porn movie The Party at Kitty and Stud's in 1970. He was paid 200 dollars 43 years ago for a two-day shooting schedule. Stallone later explained that he had done the film out of desperation after being evicted from his apartment and finding himself homeless for several days.

अब क्या कर रही हैं सनी, किसने रोकी तमन्ना की गाड़ी?

बॉलीवुड में हर दिन कुछ न कुछ होता रहता है। यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें हर पल कुछ न कुछ घटता रहता है। कोई फिल्म अनाउंस होती है तो किसी फिल्म से किसी स्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
कभी स्टार के सेट पर नखरे करने की ख़बरें आती हैं तो कभी को स्टार्स के बीच कुछ-कुछ होने की ख़बरों से गॉसिप गलियारे गर्म रहते हैं।


. अजय देवगन के साथ ‘हिम्मतवाला’ में नजर आईं साउथ की हीरोइन तमन्ना की गाड़ी को इस शुक्रवार तेलंगाना-विरोधी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उन्हें मामले पर राय रखने को कहा।




कैटरीना की बहन का बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर हुआ

एक तरफ कैटरीना कैफ हैं जो ना केवल देश की फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं बल्कि एक स्टाइल सेन्सेशन भी हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी बहन इसाबेल कैफ भी खुद को बड़े पर्दे पर स्थापित करके स्टाइल सेन्सेशन बनने जा रही हैं। इसाबेल ने अभी तक अपना एक्टिंग डेब्यू नहीं किया है। लेकिन अपनी बड़ी बहन कैटरीना से कोई कम नहीं हैं।



हाल ही में इसाबेल द्वारा कराए गए एक पुराने फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उपलब्ध इसाबेल की तस्वीरें देखकर वाकई आपको यकीन हो ही जाएगा कि वो फैशनिस्टा हैं और वाकई बहुत खूबसूरत हैं।
ये नई-नवेली अभिनेत्री सलमान खान के होम प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'डा. कैबी' के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू करने को पूरी तरह तैयार है।


TRAILER: सिल्वर स्क्रीन पर जादू दिखाने आया KRRISH, देखिए VIDEO


निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन और सर्जरी के बाद एक्टिव हुए ऋतिक ने ‘कृष-3’ की झलक शनिवार शाम कुछ मल्टीप्लैक्स ओनर्स को दिखाई। उन्हें बेहद ट्रेलर पसंद आया।
फिल्म की सुपर सक्सेस की बात कहते हुए उन्होंने राकेश रोशन को सुझाया कि दीपावली के अगले दिन रिलीज करने की बजाय इसे लक्ष्मी पूजन को ही रिलीज कर दें।
मल्टीप्लैक्स ओनर्स मानते हैं कि फिल्म इतनी अच्छी बनी है कि लक्ष्मी पूजन के बावजूद इसे अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलेगी। हालांकि राकेश ने अभी तक रिलीज डेट बदलने को लेकर कुछ नहीं कहा है।
आज फिल्म की पहली झलक मुंबई में लॉन्च कर दी गई है। अब यू ट्यूब और टीवी चैनलों पर ‘कृष-3’ का ट्रेलर देखा जा सकेगा। सिनेमाघरों में इसे शुक्रवार से ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ क साथ दिखाया जाएगा।



25 करोड़ से ज्यादा है कमाई, देखिए दीपिका की शानो-शौकत भरी लाइफ

जब कभी भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस के बारे में बात की जाती है तो इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम जरूर लिया जाता है। और हां, ऐसा सिर्फ उनकी व्यावसायिक सफलता की वजह से नहीं है बल्कि उन्होंने बॉलीवुड को 'ओम शांति ओम', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' और 'कॉकटेल' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।

अपनी परफॉर्मेंस के दम पर ही दीपिका ने आज ये मुकाम हासिल किया है। लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी कि दीपिका की सफलता को सिर्फ उनकी फिल्मों के आधार पर ही नहीं आंका जा सकता है। कारण, उनके पोर्टफोलियो में लिखी हुई उनकी इंडोर्समेंट डील्स।
दीपिका आज ना सिर्फ फिल्मों से कमाती हैं बल्कि विज्ञापन भी उनकी आय का महत्वपूर्ण साधन हैं। वो कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इसी का परिणाम है कि दीपिका की सालाना आय 25 करोड़ से भी ऊपर है।



बॉलीवुड में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण को फेमस मैगजीन 'फोर्ब्स' ने सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 22वें नंबर पर रखा था। सेलिब्रिटीज की इस लिस्ट में दीपिका ने सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन तक को पीछे छोड़ दिया था।
जनवरी 2013 में आई रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण की सालाना आय 25.65 करोड़ रही है। अब देखना ये है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' उनके लिए कितना लकी साबित होती है।


जब ब्रांड इंडोर्समेंट की बात आती है तो दीपिका की पोर्टफोलियो की रेंज 'टिसॉट वॉचेस' से लेकर 'लक्जर्स' के पायलट पेन तक जाती है। अब नेस्कैफे ब्रू का विज्ञापन तो आपको भी याद होगा। इसके अलावा पैराशूट का एड भी दीपिका के ही पास है।
अगर ओवरऑल की बात करें तो दीपिका एक एड के लिए 5 करोड़ की डिंमांड करती हैं। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर साल में 25 करोड़ आते कहां से हैं।