निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन और सर्जरी के बाद एक्टिव हुए ऋतिक ने ‘कृष-3’ की झलक शनिवार शाम कुछ मल्टीप्लैक्स ओनर्स को दिखाई। उन्हें बेहद ट्रेलर पसंद आया।
फिल्म की सुपर सक्सेस की बात कहते हुए उन्होंने राकेश रोशन को सुझाया कि दीपावली के अगले दिन रिलीज करने की बजाय इसे लक्ष्मी पूजन को ही रिलीज कर दें।
मल्टीप्लैक्स ओनर्स मानते हैं कि फिल्म इतनी अच्छी बनी है कि लक्ष्मी पूजन के बावजूद इसे अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलेगी। हालांकि राकेश ने अभी तक रिलीज डेट बदलने को लेकर कुछ नहीं कहा है।
आज फिल्म की पहली झलक मुंबई में लॉन्च कर दी गई है। अब यू ट्यूब और टीवी चैनलों पर ‘कृष-3’ का ट्रेलर देखा जा सकेगा। सिनेमाघरों में इसे शुक्रवार से ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ क साथ दिखाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment